बीकॉम पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च, पीजीआईएमईआर के कई पदों पर भर्तियां निकली है. यह भर्तियां जूनियर ऑडिटर के पदों पर की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 9 पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू है और आवेदन करने के लिए अंतिम 5 मई 2022 है. जूनियर ऑडिटर के पद के लिए उम्मीदवारों को बीकॉम की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों के पास दो साल का अकाउंट्स के काम का अनुभव होना भी जरूरी है.


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों कोपोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च, पीजीआईएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in जाकर 5 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन की अंतिम तिथि खत्म होने से पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. ताकि लास्ट में आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई समस्या न आए. 


यहां जानें वैकेंसी डिटेल्स 



  • जूनियर ऑडिटर की कुल वैकेंसी- 9

  • अनारक्षित- 6

  • एससी- 1

  • ओबीसी- 2 पद


जानें सैलरी डिटेल्स 
उम्मीदवारों की सैलरी लेवल 4 के तहत 25,500 - 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. 


शैक्षिणिक योग्यता 
कॉमर्स में ग्रेजुएट यानी बीकॉम कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ ही अकाउंट्स कार्य का कम से कम दो साल का अनुभव होना भी जरूरी है. उम्मीदवारों को अधिक जानकारी चाहिए तो वे pgimer.edu.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 


असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन की कल आखिरी तारीख, पढ़ें पूरी जानकारी


8वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वेकेंसी,आवेदन करने के लिए बचे हैं चंद दिन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI