PGVCL Junior Engineer Recruitment 2020 Notification: पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) ने विद्युत सहायक {जूनियर इंजीनियर सिविल} के 06 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 23 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


कुल रिक्तियां06 पद


पदों का विवरण




  • विद्युत सहायक {जूनियर इंजीनियर -सिविल}- 06 पद


महत्त्वपूर्ण तिथियां




  1. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 3 दिसंबर 2020 को30 बजे सुबह से

  2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 दिसंबर 2020 को59 PM तक


शैक्षिक योग्यताएं: जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ नियमित रूप के बीई सिविल / बीटेक सिविल की डिग्री पास होनी चाहिए.


आयु सीमा: 3 दिसंबर 2020 को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.




आवेदन शुल्क :




  1. UR& SEBC कैंडिडेट्स के लिए - 500.00

  2. ST उम्मीदवार के लिए-250.00 (including GST)


चयन प्रक्रिया: जूनियर इंजीनियर के पद के लिए योग्यतम उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करें. साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करें. अन्य माध्यम से भेजा गया एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन 




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI