NTA AISSEE exam date change 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 2021 {NTA AISSEE-2020} और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया है. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाकर 18 दिसंबर 2020 कर दी है. जो स्टूडेंट्स अभी तक सैनिक स्कूल में अपने दाखिले करवाना चाहते हैं. तो वे प्रवेश परीक्षा के लिए अपने आवेदन 18 दिसंबर को शाम 5.00 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं.


इसके साथ ही ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2021 की परीक्षा तारीख में बदलाव करते हुए अब यह परीक्षा 10 जनवरी 2021 के बजाय 7 फरवरी 2021 को आयोजित की जायेगी. इसके लिए एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं. इसके अलावा इस नोटिस को चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है. कैंडिडेट्स इस लिंक पर क्लिक करके नोटिस को चेक कर सकते हैं.


AISSEE -2021 की तारीखों से संबंधित नोटिस


महत्वपूर्ण तारीखें:




  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख18 दिसंबर 2020

  • ऑनलाइन आवेदन का शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 18 दिसंबर 2020

  • करेक्शन विंडो के एक्टिव होने की तारीख: दिसंबर का तीसरा सप्ताह

  • प्रवेश परीक्षा की तारीख: 7 फरवरी 2021


पात्रता मापदंड:


कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को 8वीं परीक्षा मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होनी चाहिए. तथा स्टूडेंट्स की आयु 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. इस साल से सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए सिर्फ कक्षा 6 में एडमिशन का प्रावधान है.


कैसे करें अप्लाई


NTA AISSEE 2021 की परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सबसे पहले इस नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें. उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करें.  इसके साथ ही एससी व एसटी वर्ष उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए एग्जाम फीस 400 रुपये, अन्य सभी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 550 रुपये फीस तय की गई है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI