ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर, समूह सी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2021 है.


आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 565 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है. लिखित परीक्षा सितंबर, 2021 में सभी जिलों में आयोजित होने की संभावना है. वहीं एडमिट कार्ड के जरिए आवेदकों को परीक्षा की तिथि, समय और स्थान की सूचना दी जाएगी.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन



  • उम्मीदवार को उड़िया बोलने, पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए. उड़िया भाषा के साथ 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

  • उम्मीदवार ओडिशा सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या शैक्षणिक संस्थान से कक्षा-सातवीं या उससे ऊपर की अंतिम परीक्षा में भाषा विषय के रूप में स्थानीय भाषा उड़िया में उत्तीर्ण होना चाहिए.

  • स्कूल और जन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एमई स्कूल मानक में उड़िया भाषा में निपुण होना चाहिए.


आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष होनी चाहिए और 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. 


सैलरी



  • पे बैंड- 5200-20200+ ग्रेड पे 2000

  • प्रति माह सैलरी- 9000 रुपये


सेलेक्शन प्रोसेस



  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक मापन परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.

  • अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार


लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन कैसे करें



  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.

  3. न्यू यूजर पर क्लिक करें और रजिस्टर करें.

  4. पोर्टल में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

  5. सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


NEET में EWS कोटा के लिए कितने लाख रुपये सालाना कमाई वाले परिवार के बच्चे एलिजिबल हैं, जानें यहां


WBJEE Result 2021: पश्चिम बंगाल JEE 2021 परीक्षा का परिणाम आज आने की उम्मीद , इन स्टेप्स से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI