नेशनल रेल और ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट (NRTI) ने विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन पत्र इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसे उम्मीदवार 8 अगस्त तक भरकर जमा कर सकते हैं.आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि ये भर्ती 3 साल की अवधि के लिए कॉन्ट्रेक्ट के आधार की जाएगी.

NRTI रिक्रूटमेंट 2021- वैकेंसी डिटेल्सचीफ एडमिशन और आउटरीच ऑफिसर - 1 पदडायरेक्टर एजुकेशन एग्जीक्यूटिव -1 पदडायरेक्टर- स्किल डेवलेपमेंट - 1 पदचीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर- 1 पोस्टह्यूमन रिसॉर्स ऑफिसर - 1 पदस्टूडेंट एक्टिविटी ऑफिसर -1 पदकम्यूनिकेशन ऑफिसर - 1 पदडिप्टी वार्डन -1 पदएडमिन असिस्टेंट -1 पदफिजिकल इंस्ट्रक्टर/योग ट्रेनर -1 पदलेबोरेटरी असिस्टेंट - 1 पदलेबोरेटरी टेक्निशियन - 7 पद

ऑनलाइन आवेदन ही किया जाएगा स्वीकारउम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. एनआरटीआई ने साफ-साफ कहा है कि, "कोई भी ऑफ-लाइन आवेदन (डाक/कूरियर/हाथ से) या ईमेल द्वारा सीवी स्वीकार नहीं किया जाएगा."बता दें कि NRTI ट्रांसपोर्ट रिलेटिड एजुकेशन, मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च और ट्रेनिंग पर केंद्रित एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है. नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन

1-सबसे पहले आधिकारिक साइट nrti.edu.in पर जाएं.

2-होमपेज पर एक बैनर दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा 'कॉन्ट्रेक्ट पर नॉन-टिचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिस - जुलाई 2021',इस बैनर पर क्लिक करें,

3- भर्ती की सभी डिटेल्स के साथ एक पेज ओपन हो जाएगा.

4-नीचे स्क्रॉल करके पॉइंट 4 पर जाएं जिसमें लिखा है 'आवेदन कैसे करें.'

5-आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और एक नई विंडो खुलेगीय

6- मांगी गई डिटेल्स भरें और अपना आवेदन पत्र जमा कर दें.

ये भी पढ़ें

भारतीय IT सेक्टर एक लाख 50 हजार फ्रेश ग्रेजुएट्स की करेगा हायरिंग, जानिए बड़ी खबर

CBSE Board Results 2021: जानिए कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI