NMDC Field Assistant, Maintenance Assistant Recruitment 2021: केंद्रीय इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने नोटिफिकेशन (सं.05/2021) जारी कर फील्ड असिस्टेंट, मेंटेनेंस असिस्टेंट, ब्लास्टर ग्रेड-2 (ट्रेनी) और एमसीओ ग्रेड-3 (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए कुल 304 रिक्तियों के सापेक्ष पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये भर्तियां छत्तीसगढ़ राज्य में किरांडुल कॉम्पलेक्स और बचेली कॉम्पलेक्स स्थित बैलाडिला लौह अयस्क खदानों के लिए की जायेंगी.

कैंडिडेट्स इसके लिए अपने आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन में से किसी में भेज सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है. वहीं ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है.

कुल रिक्तियों की संख्या: 304 पद

NMDC Recruitment 2021 की वैकेंसी डिटेल्स

  • फील्ड असिस्टेंट 65 पद
  • मेंटेनेंस असिस्टेंट (मेकेनिकल) (ट्रेनी) 148 पद
  • मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) (ट्रेनी) – 81 पद
  • ब्लास्टर ग्रेड 2 (ट्रेनी) 1 पद
  • एमसीओ ग्रेड -2 (ट्रेनी) 9 पद

NMDC Recruitment 2021 संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि - 08-03-2021
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 11-03-2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31-03-2021
  • ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि - 15-04-2021

आयु सीमा: इन सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क :

  • सामान्य और अन्य के लिए- 150/= रूपये
  • एससी-एसटी दिव्यागों के लिए - कोई शुल्क देय नहीं है.

NMDC Recruitment 2021 के लिए ऐसे जमा करें ऑफलाइन आवेदन

भारत सरकार की कंपनी एनएमडीसी में निकली रिक्तियों के लिए आवेदन दोनों मोड़ में स्वीकार किये जाएगें. अर्थात इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स अपने आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन में अप्लाई कर सकते हैं. जो कैंडिडेट ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजना चाहते हैं वे कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 तक नीचे दिए गए पते पर जमा कराएं.

आवेदन जमा करने का पता

सेवा में,

पोस्ट बॉक्स नं.1383

पोस्ट ऑफिस, हुमायुं नगर, हैदराबाद

तेलंगाना

पिन – 500028

NMDC Recruitment 2021 ऑफिशियल नोटिफिकेशन – डायरेक्ट लिंक 

ऑफिशियल वेबसाइट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI