JEE Main 2021 March Application Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2021 {ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021} परीक्षा के मार्च सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. एनटीए {NTA} द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, जेईई मेन 2021 मार्च सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की तारीख 6 मार्च से बढ़ाकर 10 मार्च 2021 कर दी गई है, जो कि आज आखिरी तारीख है.  जो स्टूडेंट्स अभी तक JEE Main 2021 के अपने फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाए हैं वे आज यानी 10 मार्च को सुबह 10 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद विंडो बंद हो जायेगी.


इससे पहले जेईई मेन परीक्षा 2021 के मार्च सेशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च, 2021 थी. जिसे बढ़ाकर एनटीए की तरफ से स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया गया है. जो इच्छुक स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा 2021 के मार्च सेशन के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किये हैं वे एनटीए की आधिकारिक साईट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.




गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2021 मार्च सेशन की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर चुका है. यह परीक्षा 15 से 18 मार्च, 2021 तक आयोजित की जानी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च, 2021 से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तिथि 6 मार्च, 2021 थी. जिसे स्टूडेंट्स को एक बार और मौका देने के लिए एप्लीकेशन विंडो को फिर से खोल दिया गया है.


विदित हो कि एनटीए ने JEE Main 2021 फरवरी सेशन का रिजल्ट 8 मार्च 2021 को घोषित कर दिया है. फरवरी सेशन के लिए करीब 6.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI