NIOS Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे अभ्यर्थियों के लिए बढ़िया खबर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में ग्रुप A, B एवं C के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट nios.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी भर्ती के लिए 30 नवंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. जबकि लास्ट डेट 21 दिसंबर 2023 तय की गई है.


अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान NIOS में ग्रुप A के कुल 8 पदों, ग्रुप B के तहत कुल 26 पदों और ग्रुप C के 28 पदों पर नियुक्तियां करेगा.  इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए योग्यता अलग-अलग है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पद के अनुसार प्राइमरी स्कूल/ सीनियर सेकेंडरी/ संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा आदि पास होना चाहिए.


NIOS Jobs 2023: उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पद के अनुसार होनी चाहिए. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र पद के अनुसार 27 साल से लेकर 37 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान दी जाएगी.


NIOS Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले ग्रुप ए के जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है. वहीं, ग्रुप बी व सी के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि ग्रुप बी और सी के पदों के लिए आवेदन करने वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा. उधर, एससी/ एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क अदा करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 


यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में 2100 से ज्यादा पद पर निकली है भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI