NCR RRC Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, प्रयागराज (RRC NCR Prayagraj) ने अप्रेंटिस के 1664 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवाओं के लिए अप्रेंटिस करने का यह सुनहरा मौका है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. 


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 2 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर 2021
परीक्षा/मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 50% अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा उनके पास सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवारों का आईटीआई सर्टिफिकेट एनसीवीटी से प्रमाणित होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है. 


आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी-एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://ncr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः


UPPSC Recruitment 2021: 1370 प्रिंसिपल, लेक्चरर समेत कई पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, फौरन करें अप्लाई


HSSC SI Answer Key: सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी, 17 अक्टूबर तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI