Navy Sailor Entry Matric Recruit 2021: इंडियन नेवी (Indian Navy) की तरफ से 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेवी ने विभिन्न 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और 29 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. नेवी के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहींट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- अप्रैल 2022
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमाकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार नेवी के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्कनोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी के लिए आवेदन निशुल्क हैं.
ऐसे कर सकेंगे आवेदनआपको पहले ही बता चुके हैं कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. ऐसे में आपको आवेदन करने के लिए इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको फिलहाल इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI