MPPSC SFS Mains Exam Registration To Begin From This Date: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा 2022 के लिए नोटिस जारी कर दिया है. वै कैंडिडेट्स जिन्होंने प्री परीक्षा पास कर ली हो, वे रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – mppsc.mp.gov.in. ये भी जान लें कि आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 12 जुलाई 2023 से और इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 30 जुलाई 2023.


प्री पास करने वाले करें आवेदन


एमपीपीएससी फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के तहत फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट जैसे तमाम पद भरे जाएंगे. इनके लिए वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्री परीक्षा पास कर ली है. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन ऊपर बतायी गई वेबसाइट से किया जा सकता है. 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.


नोट करें अन्य जरूरी तारीखें


एमपीपीएससी एसएफएस मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 20 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होंगे 13 अगस्त 2023 के दिन. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. यहां से आफको लेटेस्ट जानकारियां मिल जाएंगी. प्री एग्जाम का आयोजन 21 मई के दिन किया गया था.


कितना है शुल्क


इस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 800 रुपये शुल्क देना है. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


कौन कर सकता है अप्लाई


आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 21 से 33 साल के बीच हो. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट के पास साइंस, इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: घर से दूर रहकर कर रहे हैं पढ़ायी तो इन तरीकों से करें कमाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI