Jobs 2023: एमपी एनएचएम से लेकर जेएसससी और बीपीएनएल तक बहुत सी जगहों पर बंपर पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. हर पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट से लेकर आवेदन का तरीका तक अलग है. बेहतर होगा इनके बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. शॉर्ट में जानकारी हम आपको दे रहे हैं.


जेआरएचएमएस रिक्रूटमेंट 2023


झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसायटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jrhms.jharkhand.gov.in. ये पद नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत निकले हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 8 जुलाई 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1400 पद भरे जाएंगे.


एमपी एनएचएम भर्ती


मध्य प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने स्टाफ नर्स के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. 13 जून से आवेदन किए जा रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2023 है. इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को mponline.gov.in पर जाना होगा और डिटेल जानने के लिए nhm.mp.gov.in पर जाना होगा. कुल 2877 पद पर भर्ती होगी.


जेएसएससी सीजीएल रिक्रूटमेंट 2023


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेजीजीएलसीसीई परीक्षा 2023 के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे जेएसएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं, जिसका पता ये है – jssc.nic.in. अप्लाई करने की लास्ट डेट है 19 जुलाई 2023. कुल 2017 पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.


बीपीएनएल भर्ती


भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने सर्वेयर और सर्वेयर-इन-चार्ज के 3444 पद पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन जारी हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 5 जुलाई 2023. इनमें से 2870 पद सर्वेयर के हैं और 574 पद सर्वेयर-इन-चार्ज के हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - bhartiyapashupalan.com. सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा.


आरएसएमएसएसबी रिक्रूटमेंट 2023


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. ये 5388 पद तहसील एकाउंटेंट और रेवेन्यू एकाउंटेंट के हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – sso.rajasthan.gov.in. वहीं नोटिस देखने के लिए उन्हें आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.


एनवीएस भर्ती 2023


नवोदय विद्यालय समिति रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आयी है. यहां 7500 से ज्यादा पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पद भरे जाएंगे. इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है. आपको जिस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है, उसकी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए  ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – navodaya.gov.in


यह भी पढ़ें: RPSC ने 905 पद पर निकाली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI