MPHC LAO Recruitment 2021: मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर ने डिस्ट्रिक्ट लीगल एड ऑफिसर (LAO) के 14 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 25 जून 2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीख
नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 25 जून 2021 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है. फिलहाल ऑनलाइन परीक्षा की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. 


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के आवेदकों को 922.16 रुपये, एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 722.16 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से जमा किया जा सकता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


कैसे होगा अभ्यर्थियों का सिलेक्शन
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इंटरव्यू में भी पास हो जाएंगे, उन्हें इन पदों के लिए चुन लिया जाएगा. 


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन फॉर्म भरने का पूरा तरीका और जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. आप https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/Advertisement%20DLAO-2021.pdf लिंक पर जाकर डायरेक्ट नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI