नई दिल्लीः केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में करीब 84,037 पोस्ट खाली हैं और इनमें सबसे ज्यादा 22,980 पोस्ट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हैं. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में इस बात की जानकारी दी.


गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में 21,465 पोस्ट खाली हैं जबकि सशस्त्र सीमा बल में 18,102 रिक्तियां हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में यह संख्या 10,415 है जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 6,643 और असम राइफल्स में 4,432 रिक्तियां हैं.


रिजिजू ने कहा कि खाली पदों का भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है और भर्ती वर्ष 2018 के लिए कर्मचारी चयन आयोग को कांस्टेबल पद के लिए 54,953 तथा सब-इंस्पेक्टर पद के लिए 1073 रिक्तियों का मांग पत्र भेजा गया है. इसके अलावा सहायक कमांडेंट पद के संबध में 466 रिक्तियों की सूचना संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को दी गयी है.


जानिए- कौन हैं प्रियंका गांधी से मिलने वाले शख्स के पिता, मायावती से रहा है खास नाता


मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । रॉबर्ट वाड्रा का 36 सवालों से हुआ सामना



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI