Jobs in Newyork: ​​देश से लेकर विदेश तक हर जगह चूहों का आतंक मचा हुआ है. चूहों के आतंक के चलते आम आदमी से लेकर अधिकारी तक परेशान रहते हैं. हाल ही में अमेरिका के ​​न्यूयॉर्क में ​​चूहों का इतना बढ़ गया है कि इनसे ​​निपटने के लिए लोगों को अब नौकरी पर रखा जा रहा है. न्यूयॉर्क के मेयर ने घोषणा की है कि चूहों की बढ़ती आबादी से निपटने के लिए भर्ती की जाएगी. ​गौर देने की बात है कि चयनित उम्मीदवारों को मिलने वाली सैलरी भारत के सरकारी विभागो में तैनात कर्मियों को भी नहीं मिलती है.


एक रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क में बीते दो सालों में चूहों की संख्या में 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. चूहों ने सबवे से लेकर घरों तक में आतंक मचा रखा है. कहा तो ये भी जा रहा है कि शहर में बढ़ते कचरे के चलते चूहों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा है कि मुझे चूहों से नफरत है. अगर आप पास न्यूयॉर्क शहर में बढ़ती चूहों की आबादी से निपटने में योगदान देना चाहते हैं और इनकी आबादी बढ़ने से रोकना चाहते हैं तो ये नौकरी खास आपके लिए है.


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 120 हजार डालर (97 लाख 72 हजार 800 रुपये) से लेकर 170 हजार डालर (एक करोड़ 38 लाख 44 हजार 800 रुपये) के मध्य वेतन दिया जाएगा. लेकिन आवेदन करने वाला अभ्यर्थी को न्यूयॉर्क का ही निवासी होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक को ग्रेजुएट होना चाहिए और उसे चूहों को मारने के प्रति दृढ़ संकल्पित भी होना चाहिए. रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूयॉर्क में साल 2014 में चूहों की आबादी 20 लाख थी. चूहों की सबसे अधिक आबादी शिकागो शहर में हैं.


यह भी पढ़ें-


Top 10 Women's College: ये हैं भारत में महिलाओं के टॉप 10 कॉलेज, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI