Maharashtra Set Exam Admit Card : महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (Maharashtra State Eligibility Test ) परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सबित्रीबाई पुणे फुले विश्वविद्यालय (Sabitribai Pune Phule University or SPPU) ने आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर  एडमिट कार्ड जारी किया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे जरूरी डिटेल्स एंटर करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए डारयेक्ट स्टेप्स को फाॅलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड: 


1.आधिकारिक वेबसाइट https://setexam.unipune.ac.in/ पर जाएं.
2.होमपेज पर 'डाउनलोड एडमिट कार्ड लॉग इन /डाउनलोड एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर/ डाउनलोड एडमिट कार्ड स्टूडेंट नेम' लिंक पर क्लिक करें.
3.आप लॉगिन पेज पर सीधे जाएंगे. 
4. अपनी साख दर्ज करें और लॉगिन बटन पर सबमिट करें.
5.एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6.एमएच सेट एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के प्रिंट आउट निकाल कर रख लें. 


इन तिथियों का रखें ध्यान
महाराष्ट्र SET 2021 परीक्षा का आयोजन- 26 सितंबर, 2021


उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह परीक्षा महाराष्ट्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों जैसे मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, सोलापुर, अमरावती, नागपुर और अन्य में आयोजित की जाएगी. बता दें कि परीक्षाएं उचित COVID-19 प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएंगी. इसके अनुसार, स्टूडेंट्स को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना होगा. वहीं यह महाराष्ट्र राज्य में 37वीं SET परीक्षा होगी. वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


CBSE Board Exam 2022: सभी स्कूल आज से जमा कर सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए LOC


Haryana School Reopening: हरियाणा में 20 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 1 से 3 के छात्रों के लिए स्कूल, SOP का पालन अनिवार्य



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI