Haryana School Reopening: कोविड-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए, हरियाणा सरकार ने छात्रों के लिए फिजिकल मोड में क्लासेज फिर से शुरू करने को मंजूरी दे दी है. हरियाणा के स्कूल अगले सप्ताह यानी 20 सितंबर  2021 से कक्षा 1 से 3 के लिए फिर से खुलेंगे. हालांकि, सरकार ने छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं की है. इस दौरान जो छात्र फिजिकल क्लासेज में नहीं आना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन क्लासेज का ऑप्शन भी जारी रहेगा.

यह आदेश सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए लागू है. बता दें कि 1 सितंबर 2021 से  राज्य में कक्षा 4 और 5 के लिए स्कूल फिर से शुरू कर दिए गए थे. इसके अलावा, सरकार ने 23 जुलाई  2021 से कक्षा 9 से 12 के लिए फिजिकल क्लासेज को फिर से शुरू करने को मंजूरी दी थी. हालांकि, सीएमओ द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार इस दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है.

स्कूल आने के लिए अभिभावकों की मंजूरी जरूरीराज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गुरुवार को स्कूल खोलने के निर्णय की घोषणा की थी. इसके साथ ही क्लासेज में भाग लेने के लिए, छात्रों को अपने माता-पिता से लिखित अनुमति लेनी अनिवार्य है. स्कूल खोलने के निर्णय की घोषणा के साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं.  

इन SOP का करना होगा पालन

  • सरकार द्वारा जारी SOP के अनुसार  छात्रों के बीच 6 फीट का फिजिकल डिस्टेंस होना चाहिए.
  • स्कूलों को परिसर में प्रवेश करने से पहले छात्रों के टेंपरेचर को भी नियमित रूप से चेक करना होगा.
  • इसके अलावा, सभी स्टेकहोल्डर्स को दैनिक आधार पर हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना होगा.
  • सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में छात्रों को आपस में खाना शेयर से मना किया गया है.
  • इसके अलावा, प्रत्येक डेस्क में एक से ज्यादा छात्र नहीं बैठेंगे.

70% से ज्यादा स्कूली शिक्षक हैं फुली वैक्सीनेटेडवहीं शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 70 प्रतिशत से ज्यादा स्कूली शिक्षकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है. हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़98 लाख 31 हजार 391 है.शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह ने यह जानकारी भी दी कि कक्षा 4 से 8 के  लगभग 70% छात्र फिजिकल क्लासेज अटेंड कर रहे हैं.   ये भी पढ़ें

UP Lecturer Ashram Paddhati Admit Card : यूपी आश्रम पद्धति लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर से होगी परीक्षा

HPSC ADO Recruitment : हरियाणा में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में 526 पदों पर भर्तियां, आज से आवेदन शुरू

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI