JSSC Jobs 2023: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पीजीटी, टीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेएसएससी की आधिकारिक साइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी और 4 मई 2023 तक चलेगी.


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए 3120 पीजीटी, टीजीटी (PGT, TGT) नियमित और बैकलॉग पद को भरेगा. ये अभियान 2855 रेगुलर पद व बैकलॉग के 265 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. पात्रता संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की सहायता ले सकते हैं.  


JSSC Jobs 2023: ये हैं जरूरी तारीख



  • भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 5 अप्रैल 2023

  • भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख: 4 मई 2023

  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 6 मई 2023

  • करेक्शन विंडो: 10 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023


JSSC Jobs 2023: ऐसे होगा चयन


इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा. वे उम्मीदवार जो परीक्षा पास करेंगे उन्हें आयोग की ओर से तैयार की गई मेरिट लिस्ट में रखा जाएगा.


JSSC Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने होगा. इस अभियान के लिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें रेगुलर पद के लिए नोटिफिकेशन


यहां क्लिक कर चेक करें बैकलॉग पद के लिए नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- CPCB Recruitment 2023: इन भर्तियों के लिए 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक जरूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI