Lok Smriti Sewa Sansthan Jobs 2022: नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. लोक स्मृति सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा ट्रेनिंग ऑफिसर और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर (Training Coordinator) के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए उम्मीदवार यहां बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितम्बर 2022 तय की गई है. लोक स्मृति सेवा संस्थान साथी प्रोजेक्ट (SAATHI Project) के साथ काम कर रहा है.


ये है रिक्ति विवरण



  • ट्रेनिंग ऑफिसर

  • ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर


आवश्यक योग्यता और अनुभव



  • ट्रेनिंग ऑफिसर: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को दो वर्ष के अनुभव के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा एचआईवी कार्यक्रम में एक वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर: इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को तीन साल के अनुभव के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा एचआईवी कार्यक्रम में दो वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.


क्या रहेगा रोल?
ट्रेनिंग ऑफिसर



  • ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करना

  • प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए एसएसीएस/टीएसयू के साथ संचार

  • मास्टर प्रशिक्षकों के साथ संचार

  • गैर सरकारी संगठनों/सीबीओ के साथ संचार और फॉलो अप

  • प्रशिक्षुओं के साथ संचार और फॉलो अप आदि


ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर



  • क्षमता केंद्र योजना विकसित करना  

  • ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने के लिए एसएसीएस/टीएसयू के साथ संचार/संपर्क

  • मास्टर प्रशिक्षकों के साथ संचार

  • दस्तावेज़ीकरण और रिपोर्टिंग

  • अन्य कार्यक्रम प्रबंधन

  • वित्त प्रबंधन आदि


कितना मिलेगा वेतन
ट्रेनिंग ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 30,000 रुपये माह का वेतन दिया जाएगा. दोनों ही पद पर चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार टीए भी मिलेगा.


कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक ईमेल आईडी loksmriti@gmail.com पर अपना सीवी भेजकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 7309014681, 9415614681 पर सम्पर्क कर सकते हैं.


​CBSE Compartment Result: छात्रों का इंतजार होगा खत्म! सीबीएसई इस दिन जारी करेगा 12वीं के नतीजे


​​AILET 2023: आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, यहां जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI