जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SI (सब-इंस्पेक्टर), डिपो असिस्टेंट, असिस्टेंट कंपाइलर, क्लास- IV और कई अन्य पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि ये पद कश्मीरी प्रवासियों और गैर-प्रवासी कश्मीरी पंडितों के लिए पीएम पैकेज के तहत हैं.

22 अप्रैल को घोषित किया गया था परिणामबता दें कि नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस का इस्तेमाल करके पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर 22 अप्रैल को स्कोर शीट / परिणाम घोषित किया गया था. केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर JKSSB ने विभिन्न चरणों में ऑनलाइन मोड के माध्यम से शॉर्ट-लिस्टेड उम्मीदवार के दस्तावेज प्राप्त करने का निर्णय लिया है.

पीडीएफ फॉर्मेट में जमा करने होंगे डॉक्यूमेंट्सउम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.inपर दिए गए लिंक के माध्यम से 20 मई से 31 मई तक पीडीएफ प्रारूप में अपने सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंटस सबमिट करने होंगे.  कैंडिडेट्स अपने प्रवेश पत्र पर दिए गए रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने 28 मार्च से 4 अप्रैल 2021 तक कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा आयोजित की थी.

रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1997 रिक्तियों को भरा जाएगागौरतलब है कि ये भर्ती अभियान 1997 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा था, जिनमें से 647 वैकेंसी असिस्टेंट कम्पाइलर, 550 पोस्ट क्लास IV की, 350 वैकेंसी सब-इंस्पेक्टर, कमर्शियल टैक्स (स्टेट ट्रैक्सेस डिपार्टमेंट), 300 पद डिपो असिस्टेंट और 50 वैकेंसी फिल्ड असिस्टेंट III, 50 पद फिल्ड सुपरवाइजर मशरूम और 50 पोस्ट असिस्टेंट स्टोर कीपर के लिए हैं. 

ये भी पढ़ें

Assam: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जारी की eBooks, जानें कैसे करें डाउनलोड

CSEET Result 2021: आज घोषित होगा CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम 2021 का परिणाम, इस लिंक पर करें रिजल्ट चेक

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI