भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ( ICSI) आज 20 मई 2021 को दोपहर 3 बजे CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम

  (CSEET) 2021 के परिणाम जारी करेगा.  CSEET  2021 प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होते ही उम्मीदवार ICSI ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.



ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2021 का आयोजन 8 और 10 मई को ऑनलाइन रिमोट प्रोक्टर्ड मोड के जरिए किया था. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट icsi.eduपर चेक कर सकते हैं.


 
ICSI ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दी थी सूचना
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने रिजल्ट घोषित किए जाने को लेकर आधिकारिक नोटिस भी जारी किया था. जिसके अनुसार, "8 और 10 मई 2021 को आयोजित सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार 20 मई 2021 को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. व्यक्तिगत उम्मीदवारों के अंकों का विषयवार विवरण संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर उपलब्ध कराया जाएगा."



ई-रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट होगी जारी


नोटिस में ये भी कहा गया था कि, "सीएस एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा के फॉर्मल-ई-रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट घोषणा के तुरंत बाद वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड किए जाएंगे. कैंडिडेट्स के लिए कोई भी फिजिकल रिजल्ट की हार्ड कॉपी कम मार्क्स स्टेटमेंट इश्यू नहीं की जाएगी.


इंस्टीट्यूट ने CS जून परीक्षा 2021 स्थगित की
वहीं इससे पहले, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने 1 अगस्त को होने वाले फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल पदों के लिए CS जून परीक्षा 2021 के आयोजन को स्थगित कर दिया था. इसके साथ ही संस्थान ने CS जून परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की तिथि भी बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ें


Nalanda University Admission 2021:  PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स


IAS Success Story: रिवीजन को बनाया सफलता का मूल मंत्र और प्रेरणा ने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना किया पूरा



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI