ITBPF MO Recruitment 2023: आईटीबीपीएफ ने सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. एप्लीकेशन शुरू होंगे आज के दो दिन बाद यानी 15 फरवरी 2023 से. वे कैंडिडटे्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों वो रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स की इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको आईटीबीपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – recruitment.itbpolice.nic.in. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


ये है लास्ट डेट


आईटीबीपीएफ के मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन 15 फरवरी से शुरू होंगे और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 मार्च 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


वैकेंसी विवरण


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 297 पद भरे जाएंगे. इनमें से 5 पद सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के हैं, 185 पद स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के हैं और 107 पद मेडिकल ऑफिसर्स के हैं.


आवेदन शुल्क कितना है


आईटीबीपी के इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीएससी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.


अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां दिए नोटिस में आपको सारे डिटेल पता चल जाएंगे.


इस भर्ती के लिए भी करें अप्लाई


दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कुछ समय पहले बंपर पद पर भर्तियां निकाली थी. इनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. वे कैंडिडटे्स जो डीडीए के इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे इस मौके का फायदा उठाकर फॉर्म भर सकते हैं. ये भर्तियां जून 2022 में निकली थी जिनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोल दिया गया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर इंजीनियर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट डायरेक्टर आदि के कुल 279 पद भरे जाएंगे. लास्ट डेट 18 फरवरी है.


यह भी पढ़ें: देश के सबसे अमीर लोगों के बच्चे इन स्कूलों में पढ़ते हैं 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI