NER Gorakhpur Jobs 2023: भारतीय रेल में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर, भर्ती बोर्ड ने एनईआर आरआरसी गोरखपुर के तहत वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज है. आखिरी तारीख गुजर जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने मौका नहीं मिलेगा.


इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के 37 पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती अभियान के जरिए जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इंजीनियरिंग) के 19 पद, जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (सिग्नल) के 09 पद और जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) के 09 पद भरे जाएंगे.


शैक्षिक योग्यता


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा / स्नातक पास होना चाहिए. अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परसेंटेज 60% है. वहीं, ओबीसी एनसीएल के लिए 55% नंबर व एससी/एसटी के लिए 50% नंबर होने जरूरी है.


उम्र सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 साल व अधिकतम उम्र 33 साल तय की गई है. आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य / ओबीसी के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है. जबकि आवेदन करने वाले एससी / एसटी / महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.


इतनी मिलेगी सैलरी


कैटेगरी X के तहत चयनित अभ्यर्थियों 30,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा. वहीं, कैटेगरी Y के तहत चयनित उम्मीदवारों को 27,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. जबकि आवेदन करने वाले कैटेगरी Z के उम्मीदवारों को 25,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: QS रैंकिंग में IIT का जलवा! बॉम्बे से लेकर खड़गपुर तक...जानिए कहां कितनी लगती है एक साल की फीस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI