Indian Navy Sailor MR Admit Card 2021: भारतीय नौसेना ने नेवी सेलर MR (संगीतकार) 02/2021 बैच के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने भारतीय नौसेना सेलर एमआर (संगीतकार) 02/2021 बैच के लिए आवेदन किया है, वे अपने हॉल टिकट भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


एडमिट कार्ड पर एग्जाम डेट और टाइम मेंशन किया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें.


भारतीय नौसेना सेलर MR एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें



  • भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.

  • 'उम्मीदवार के लॉगिन' पर क्लिक करें.

  • पत्राचार राज्य, कैप्चा कोड दर्ज करें और सेव बटन पर क्लिक करें.

  • भारतीय नौसेना सेलर एमआर एडमिट कार्ड 2021 म्यूजिशियन 02/2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • भारतीय नौसेना नाविक एमआर एडमिट कार्ड 2021 म्यूजिशनयन 02/2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट लेकर रख लें.


रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 33 पदों पर होनी है भर्ती


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए नेवी सेलर MR (म्यूजिशियन) 02/2021 बैच के 33 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. रंगरूटों का चयन म्यूजिक स्क्रीनिंग बोर्ड में उनके प्रदर्शन पर मेरिट के क्रम पर आधारित है और कुंजली में पीएफटी और चिल्का में एनरोलमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन में क्लियर होने के अधीन है.


वेतन


प्रारंभिक ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. प्रांभिक प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स (21700 रुपये -69100 रुपये) के स्तर 3 में रखा जाएगा.  


ये भी पढ़ें


ICAR AIEEA Exam 2021: AIEEA पीजी एडमिट कार्ड 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Tripura School Reopening: 13 सितंबर से खुल जाएंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, सरकार ने दी मंजूरी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI