Assam Rifles Group B, Group C Recruitment Drive 2021: असम राइफल्स ने 1200 से ज्यादा ग्रुप B और ग्रुप  C वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2021 यानी आज से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 25 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियां



  1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 11 सितंबर 2021

  2. आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2021

  3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2021

  4. भर्ती परीक्षा की तिथि- 1 दिसंबर  2021


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- जिन उम्मीदवारों ने अभी-अभी 10वीं और 12वीं पास की है, वे कुछ रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा पूरा कर लिया है, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं.


आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.


असम राइफल्स भर्ती 2021 सेलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों के चयन एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा, एक फिजिकल एग्जामिनेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. अधिसूचना के अनुसार, इन रिक्तियों के लिए शारीरिक और ऑनलाइन लिखित परीक्षा 1 दिसंबर 2021 से आयोजित की जाएगी. दोनों परीक्षा पास करने वालों को भर्ती के आगे के चरणों के लिए संपर्क किया जाएगा. सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.


असम राइफल्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले असम राइफल्स की वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाएं.

  • 'करियर' पर क्लिक करें.

  • पेज के रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती अभियान का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

  • आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ ड्राइव की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

  • लिंक पर क्लिक करें.

  • डिटेल्स भरें.


नोट- ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.  


ये भी पढ़ें


Tripura School Reopening: 13 सितंबर से खुल जाएंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, सरकार ने दी मंजूरी


ICAR AIEEA Exam 2021: AIEEA पीजी एडमिट कार्ड 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI