इंडियन नेवी ने भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.inपर AA (आर्टिफिसर अपरेंटिस) और SSR (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के तहत नाविक के पद के लिए लिखित परीक्षा और पीईटी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, “AA / SSR अगस्त 2021 बैच के लिए लिखित परीक्षा और पीएफटी कॉल-अप लेटर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. कृपया एप्लिकेशन डैशबोर्ड में लॉग इन करें."


2500 वैकेंसी पर होनी है भर्ती


बता दें कि अगस्त 2021 बैच में कुल 2,500 वैकेंसी हैं, जिनमें से 2000 SSR और 500 AA के लिए हैं. सेलर्स की एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन AA-150 और SSR-02/2021 बैच 26 अप्रैल, 2021 के लिए  5 मई, 2021 तक मांगे गए थे. गौरतलब है कि लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को उसी दिन पीएफटी (फिजिकल फिटनेस टेस्ट) देना होगा.


इंडियन नेवी AA-SSR एग्जाम पैटर्न


इंडियन नेवी AA-SSR का पेपर बाइलिंग्वल यानी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा. वहीं प्रशन पत्र का स्टेंडर्ड 10+2 लेवल का होगा.एग्जाम में 100 मार्क्स के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. 


इंडियन नेवी PFT 


भारतीय नौसेना पीएफटी में 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़, 20 स्क्वाट और 10 पुश-अप शामिल होंगे. पीएफटी में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स खुद के रिस्क पर परीक्षा देंगे. 


इंडियन नेवी AA-SSR एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?


1-सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं


2-'कैंडिडेट लॉगिन' टैब पर क्लिक करें


3-भारतीय नौसेना एए एसएसआर एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें


4-अपनी डिटेल दर्ज करें.


कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें


क्या दिल्ली में जल्द खुलेंगे स्कूल? जानिए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने इस पर क्या कहा


UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 25 जून तक बढ़ी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI