UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की तरफ से युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 22 जून 2021 से आवेदन कर सकते हैं. कमीशन इस भर्ती की परीक्षा नवंबर में आयोजित कराने की तैयारी में है. 

इतने पदों पर होगी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक पटवारी के 366 और लेखपाल के 147 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जाएगी. कुल पदों की संख्या 513 है. 

महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 जून 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 5 अगस्त 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 7 अगस्त 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- नवंबर 2021

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमापटवारी और लेखपाल के इन पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा की ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख लें. 

आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपये और एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 150 रुपये है. एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए जमा की जा सकती है. 

ये है आवेदन करने का तरीकापटवारी और लेखपाल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः UP NHM CHO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2800 पदों पर निकली भर्तियां, यहां देखें डिटेल

RRC WR Recruitment 2021: पश्चिम रेलवे के अप्रेंटिस के 3591 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI