उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. हालांकि प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET)2021 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जून 2021 थी. वहीं यूपीएसएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक PET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख अब 25 जून 2021 है.


21 जून को 26 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने कराया परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
UPSSSCकी ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 21 जून को दोपहर 2 बजे तक कुल 26 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि इनमें से सिर्फ 17 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ही अपना एप्लिकेशन फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट कर पाए. जिसके बाद वेबसाइट पर आ रही समस्या के चलते उम्मीदावारों ने आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाने की अपील की थी. वहीं आयोग ने फीस जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. हालांकि आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख नहीं बढ़ाई गई है.


UPSSSC यूपी पीईटी 2021 के लिए कौन कर सकता है आवेदन
UPSSSC यूपी पीईटी 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रीलिमनरी एग्जाम 2021 के लिए वे ही कैंडिडेट्स आवेदन के लिए एलिजिबल हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिनिमम हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा  उत्तीर्ण की हो. हालांकि हायर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट्स भी परीक्षा के ले अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि कैंडिडेट्स की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि राज्य के रिजर्व कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है.


ये भी पढ़ें


UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


CBSE 12th Result 2021: CBSE ने लॉन्च किया रिजल्ट टैबुलेशन Portal, 12वीं के नतीजे तैयार करने में स्कूलों की करेगा मदद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI