IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवदेन के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा है जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किया वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैनेजर, सीनियर मैनेजर सहित 650 पदों पर भर्तियां की जाएगी.

आवदेन की प्रक्रिया 10 सितंबर 2022 से जारी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सिंतबर 2022 रात 11:59 बजे हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित अधिकारियों को कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में तैनात किया जाएगा.

जानें वैकेंसी डिटेल्स पदों की संख्या: 650

आवेदन शुल्क इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति,  पीडब्ल्यूडी आवेदकों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अन्य सभी के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

जानें आयु सीमा 

  • मैनेजर: न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. 
  • सीनियर मैनेजर: न्यूनतम आयु 26 और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. 
  • चीफ मैनेजर: न्यूनतम आयु 29 और अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए. 
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर: न्यूनतम आयु  32 और अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए. 
  • डिप्टी जनरल मैनेजर: न्यूनतम आयु 35 साल  और अधिकतम आयु  55 साल होनी चाहिए. 

जानें सिलेक्शन प्रोसेसइंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किया जाएगा और ऑनलाइन परीक्षा के बाद, उन उम्मीदवारों के लिए एक सर्कल-वार मेरिट सूची तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल रहते हैं वे ही इस पद के चुने जाएंगे.  

जानें कैसे करें आवेदन 

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर विजिट करें.
  • ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
  • आवेदन फॉर्म में पूरी डिटेल्स भरें.
  • उसके बाद उम्मीदवार आवेदन फीस जमा लें और सबमिट कर दें
  • भविष्य के लिए फॉर्म  प्रिंट आउट जरूर निकाल लें. ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

यह भी पढ़ें:

Bihar Bumper Jobs: बिहार सिविल कोर्ट में निकले 7 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें अप्लाई

DU Admissions 2022: फ्रीज और अपग्रेड ऑप्शन सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI