इंडिया एग्जाम बैंक ने ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने कि प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2022 है. इन पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी. 

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 30 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें कंप्लायंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड एनालिसिस, इनफार्मेशन सिस्टम, एडमिनिस्ट्रेशन, स्पेशल सिचुएशन ग्रुप, लीगल, राजभाषा, ह्यूमन रिसोर्सेज, लोन मॉनिटरिंग, इंटरनल ऑडिट एवं रिस्क मैनेजमेंट विभागों में ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट के पद भरे जाएंगे.

जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन करना होगा. वेबसाइट पर लिंक दिया गया है और उस भर्ती लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म कर सकते हैं. 

सिलेक्शन प्रोसेसउम्मीवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके आवेदन के डिटेल्स के आधार पर की जाएगी. 

आवेदन शुल्कआवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा. एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला आदि उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये ही है.

शैक्षिणक योग्यताउपरोक्त पदों के लिए संबंधित क्षेत्रों में पीजी डिग्री/ डिप्लोमा होल्डर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

UPPSC RO, ARO Exam: मेन्स एग्जाम की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा

CSBC Constable Admit Card: फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI