उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता हासिल की है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के नोटिस को चेक कर सकते हैं.


आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल, 25 अप्रैल और 26 अप्रैल 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
 
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर पाएंगे अपना एडमिट कार्ड



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: फिर होम पेज पर दिख रहे समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा और यहां सभी आवश्यक जानकारी को भरेंगे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

  • चरण 4: आखिर में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

  • चरण 5: उम्मीदवार एडमिट कार्ड का  प्रिंट आउट निकलवा लें.


इतने पदों पर होगी भर्ती
आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को आयोजित हुई थी. इस भर्ती अभियान के तहत 337 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें, RO / ARO सामान्य भर्ती के 228 पद और RO / ARO विशेष भर्ती के 109 पद निर्धारित किए गए हैं.


HPPSC ने जारी किया इस भर्ती का इंटरव्यू शेड्यूल, यहां क्लिक कर देखें


CSBC Constable Admit Card: फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI