IGCAR Recruitment 2021: इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक ऑफिसर, सिक्योरिटी गार्ड और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 30 जून तक आधिकारिक वेबसाइट igcar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल को सुबह 10.00 बजे से शुरू हुई थी.


वैकेंसी डिटेल्स
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिये कुल 337 वैकेंसी को भरा जाएगा. इनमें 239 रिक्तियां स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पद के लिए हैं. वहीं 15 कैंटीन अटेंडेंट के लिए, 20 वर्क असिस्टेंट के लिए, 2 सुरक्षा गार्ड के लिए, 2 ड्राइवर (ओजी) के लिए, 8 अपर डिवीजन क्लर्क के लिए, स्टेनोग्राफर ग्रेड- III के लिए 4, तकनीशियन के लिए 1, तकनीशियन अधिकारी के लिए 45 और वैज्ञानिक अधिकारी के लिए 1 पोस्ट हैं.


एप्लिकेशन फीस
तकनीशियन अधिकारी और वैज्ञानिक अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा  जबकि 200 रुपये स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी- I के पद के लिए लागू है. अन्य पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला / भूतपूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.


कैसे करें आवेदन
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट igcar.gov.in पर जाएं.
2- अब रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
3-वैज्ञानिक / तकनीकी अधिकारी, तकनीशियन, स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी- I और II के प्रशासनिक पदों के तहत “यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें.
4- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
5-आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
6- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंट लेकर रख लें.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए रेग्यूलर रूप से ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


क्या दिल्ली में जल्द खुलेंगे स्कूल? जानिए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने इस पर क्या कहा


UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 25 जून तक बढ़ी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI