ICAI CA Intermediate, Foundation results 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार वेबसाइट- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईसीएआई सीए नवंबर 2019 फाइनल परीक्षा का रिजल्ट नए और पुराने दोनों कोर्स के लिए घोषित किया गया है. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार अपना ईमेल पता भी दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


ICAI CA Foundation Results 2019 How to check - आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम 2019 ऐसे करें चेक

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- icaiexam.icai.org पर जाएं.

स्टेप 2: डाउनलोड परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें

चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा

चरण 5: इसे डाउनलोड करें, और भविष्य की आवश्यकता के लिए प्रिंट आउट लें.

उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी पा सकते हैं. पुराने और नए कोर्स को अलग-अलग टेक्स्ट के माध्यम से देखा जा सकता है. अगर आपको पुराने कोर्स का परिणाम SMS से देखना है तो आपको CAIPCOLD (स्पेस) 6 अंकों का आईपीसीसी रोल नंबर लिखकर 57575 पर एसएमएस करना होगा. वहीं अगर आपको नए कोर्स का परिणाम देखना है तो आपको CAIPCNEW (स्पेस) 6 अंकों का आईपीसीसी रोल नंबर लिखकर 57575 पर SMS करना होगा.


अगर आप CA फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट SMS से देखना चाहते हैं तो आपको CAFND (स्पेस ) छह अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर 57575 पर एसएमएस करना होगा. परीक्षा 19 और 20 नवंबर 2019 को हुई थी. उम्मीदवार रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उम्मीदवार अधिक अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:
CMOH Purba Bardhaman मुख्य चिकित्सा अधिकारी (हेल्थ) एमओ, स्टाफ नर्स व लैब टेक्नीशियन की भर्ती, जल्द करें आवेदन
RBI ने रिलीज़ किया आरबीआई असिस्टेंट पद 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI