CMOH Purba Bardhaman Recruitment 2020: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पूर्व बर्धमान, पश्चिम बंगाल ने मेडिकल अधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन, एसटीआई काउंसललर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी 2020 तक भेज सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या  - 18 पद


पदों का विवरण




  • मेडिकल अधिकारी – 02 पद

  • स्टाफ नर्स -01 पद

  • लैब टेक्नीशियन -11 पद

  • ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन – 03

  • एसटीआई काउंसललर – 01 पद


पात्रता मापदंड 


शैक्षिक योग्यता :




  • मेडिकल अधिकारी के लिए एमबीबीएस

  • स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग/ जीएनएम/ एएनएम के साथ तीन वर्ष का अनुभव

  • लैब टेक्नीशियन के लिए बीएससी एमएलटी + 1 वर्ष का अनुभव या डी एमएलटी + 2 वर्ष का अनुभव

  • ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन के लिए  बीएससी एमएलटी या डीएमएलटी+ डिग्री या डिप्लोमा के पूर्व 10+2 परीक्षा पास हो.

  • एसटीआई काउंसललर के लिए मनोविज्ञान / सोशल वर्क / समाजशात्र / मानवविज्ञान/ मानव विकास/ नर्सिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री /डिप्लोमा + 3 वर्ष का अनुभव


आयु सीमा: आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


मानदेय : मेडिकल ऑफिसर के लिए 36000/- प्रतिमाह शेष अन्य पदों के लिए मानदेय 13000 /- रू. प्रतिमाह दिया जायेगा.   


परीक्षा शुल्क : कोई परीक्षा शुल्क नहीं


चयन प्रक्रिया:  इन पदों के लिए चयन उनके शैक्षिक योग्यताओं के आधार एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. उसके बाद उनकी नियुक्ति उनके मूल प्रमाणपत्रों की जांच के बाद की जायेगी.


आवेदन कैसे करें?


आवेदन ऑनलाइन ही भेजना है. ऑनलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2020 है.


आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें


आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI