IBPS PO Recruitment 2020: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने ग्रामीण बैंकों में प्रोवेशनरी ऑफिसर के 4860 पदों रिक्तियां निकाली हैं. ये रिक्तियां क्लास –1, क्लास -2 और क्लास-3 के लिए निकली है. जो उम्मीदवार बैंक में ऑफिसर के लिए अप्लाई कर्ण कहते हैं वे अपने फॉर्म 21 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

इम्पोर्टेन्ट डेट्स-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट-01 जुलाई
  • ऑनलाइन आवेदन बंद होने की डेट-21 जुलाई
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की शुरूआत -01 जुलाई
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट-21 जुलाई
  • आवेदन पत्र में एडिटिंग की लास्ट डेट-21 जुलाई
  • प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट-12-08-2020.

खाली पदों की कुल संख्या- 4860 पद

पदों का डिटेल-

  • असिस्टेंट मैनेजर
  • जनरल बैंकिंग ऑफिसर {मैनेजर }
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर {मैनेजर }
  • सीनियर मैनेजर

पात्रता मापदंड:

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन

ऑफिसर स्केल-|: ऐसे अभ्यर्थी जो ऑफिसर स्केल-| के पद पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से स्नातक की डिग्री होना चाहिए साथ ही साथ कम्पूटर की भी जानकारी होना चाहिए.

ऑफिसर स्केल-||: ऐसे अभ्यर्थी जो ऑफिसर स्केल-|| के पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के लिए आईबीपीएस के विज्ञापन का अवलोकन करें क्योंकि स्केल-|| के तहत कई अलग-अलग पद हैं और उनके लिए अलग-अलग योग्यताएं भी हैं.

उम्र सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 01-07-2020 से की जाएगी. इस आधार पर ऑफिसर स्केल-| के लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल और ऑफिसर स्केल-|| के लिए उम्र सीमा 21 से 32 साल निर्धारित की गयी है.

नोट- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में आईबीपीएस की गाइड लाइन के अनुसार ढील दी जाएगी.

आवेदन शुल्क- इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को 175/-रुपये जबकि बाकी अभ्यर्थियों को 850/-रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

चयन प्रक्रिया- इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई- अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड में ही इन पदों पर अप्लाई कर सकते है.

महत्वपूर्ण लिंक्स- इस भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च करें.         


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI