HSSC Patwari & Gram Sachiv Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission-HSSC) ने नहर पटवारी (Canal Patwari), ग्राम सचिव (Gram Sachiv) और पटवारी (Patwari), के पद पर भर्ती के लिए एक बार फिर नोटिफिकेशन जारी करते हुए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार, हरियाणा पटवारी और ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 2021 के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आज 8 मार्च 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


एचएसएससी पटवारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक़, कुल 2385 पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें नहर पटवारी के 1100 पद, ग्राम सचिव के 697 पद और पटवारी के 588 पद शामिल हैं. एचएसएससी पटवारी पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 है. हालांकि, एचएसएससी पटवारी और ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या: 2385 पद


वैकेंसी डिटेल्स




  • नहर पटवारी - 1100 पद

  • ग्राम सचिव - 697 पद

  • पटवारी - 588 पद



महत्वपूर्ण तारीखें:




  • एचएसएससी पटवारी और ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की अंतिम तिथि - 8 मार्च 2021

  • एचएसएससी पटवारी, ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 मार्च शाम00 बजे तक

  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2021


 आवेदन फीस




  • अनारक्षित/सामान्य वर्ग – 100/= रुपये

  • हरियाणा राज्य की सामान्य वर्ग की महिला के लिए - 50 रुपये

  • हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए - 25 रुपये

  • हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग की महिलओं के लिए - 13 रुपये


वेतनमान:




  • पटवारी केलिए - 5200-20200 + 2400 ग्रेड पे

  • कैनल पटवारी के लिए - FPL 19900-63200

  • ग्राम सचिव के लिए - FPL19900-63200 रुपये


शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से स्नातक पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करने का पात्र होगा. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें.


आयु सीमा :




  • कैनाल पटवारी के लिए – 18 से 42 साल

  • पटवारी और ग्राम सचिव के लिए – 17 से 42 साल


चयन: इन तीनों अपदों की भर्ती केलिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI