HPSC Haryana Civil Services Exam 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर पात्र कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया भी 3 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है. जो कैंडिडेट्स एचपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 2 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  


कुल रिक्तियों की संख्या: 156 पद




  • अनारक्षित - 83 पद

  • बीए-ए – 18 पद

  • बीसी-बी – 8 पद

  • ईडबल्यूएस - 9 पद

  • एससी – 28 पद


वैकेंसी डिटेल्स: हरियाणा लोक सेवा आयोग स्वर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ पदों व रिक्तियों का विवरण निम्न प्रकार से है.




  1. हरियाणा सिविल सेवा (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) – 48 पद

  2. ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (बीडीपीओ) – 46 पद

  3. असिस्टेंट इंप्लॉएमेंट ऑफिसर (एईओ) – 21 पद

  4. एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर (ईटीओ) – 14 पद

  5. डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) – 07 पद

  6. डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज कंट्रोलर (डीएफएससी) – 05 पद

  7. असिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर – 05 पद

  8. तहसीलदार – 04 पद

  9. ट्राफिक मैनेजर – 03 पद

  10. डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज ऑफिसर – 02 पद

  11. असिस्टेंट रजिस्टरार कॉपरेटिव सोसाइटीज – 01 पद



महत्त्वपूर्ण तारीखें:




  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 03.2021 at 09:00 AM

  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 04.2021 at 11:55 PM

  • एचपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की संभावित तारीख: मई/जून 2021

  • एचपीएससी राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की संभावित तारीख: अगस्त 2021


शैक्षिक योग्यता: एचपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक परीक्षा पास होनी चाहिए.


आयु सीमा {1 जनवरी 2021 को}:  




  • DSP को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 42 साल के मध्य हो.

  • DSP पद के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 27 साल के बीच में हो.


नोट: एससी, बीसी, अविवाहित महिलाओं, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.


एचपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021: आवेदन शुल्क  




  • सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए - 1000 रुपये

  • हरियाणा की महिला अभ्यर्थियों के लिए - 250 रुपये

  • हरियाणा के एससी, बीसी-, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस - 250 रुपये

  • दिव्यांग - कोई फीस नहीं


 एचपीएससी राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 –ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI