Jobs in US: अगर आपका भी इंटरेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फील्ड में है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. AI का फील्ड तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले टाइम AI से बड़ी संख्या में नौकिरयां उतपन्न होंगी. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अकेले अमेरिका में ही आने वाले 2 वर्ष में लाखों नई नौकरियां आएंगी. आइए डिटेल में जानते हैं.

Bain & Company की एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दो सालों में अमेरिका में AI से जुड़ी 13 लाख से ज्यादा नई नौकरियां पैदा होंगी. हालांकि इस क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल्स की अभीकमी है, जिससे इन नौकरियों को भरने में बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है.

तेजी से बढ़ रही डिमांड

बताते चलें कि पिछले चार वर्षों में AI से जुड़ी नौकरियों में हर साल 21% की दर से बढ़ोतरी हुई है. खास बात यह है कि सिर्फ नौकरियां ही नहीं, बल्कि AI प्रोफेशनल्स के वेतन में भी हर साल 11% की बढ़ोतरी देखी गई है. इसका मतलब साफ है कि हेल्थकेयर, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में AI की मांग तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में होगी सिपाही भर्ती, 19,838 पदों के लिए आवेदन की शुरुआत जल्द

आधे पद रह जाएंगे खाली

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2027 तक अमेरिका को 13 लाख AI विशेषज्ञों की जरूरत होगी, लेकिन देश में केवल 6,45,000 प्रोफेशनल्स ही उपलब्ध होंगे. यानी लगभग आधे पद खाली रह जाएंगे. ऐसे में अमेरिकी कंपनियों को या तो विदेशी टैलेंट को हायर करना होगा या फिर AI को अपनाने में देरी करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: UP Police के कॉन्स्टेबल को हर महीने कितनी मिलती है सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?

भारतीयों के लिए सुनहरा मौका

इस रिपोर्ट में भारत के टेक वर्कर्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी छिपी है. चूंकि अमेरिका में AI टैलेंट की कमी है, इसलिए भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए मौके खुल सकते हैं. अगर भारतीय छात्र AI और कंप्यूटर साइंस से जुड़े कोर्सेज में महारत हासिल कर लेते हैं, तो उनके पास अमेरिका समेत कई देशों में बेहतरीन करियर के अवसर होंगे.

यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI