हर साल लाखों युवा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देने के लिए मेहनत करते हैं ताकि उनका सपना IAS अधिकारी बनने का पूरा हो सके. लेकिन यह परीक्षा इतनी आसान नहीं होती, क्योंकि इसमें सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है. हम आपके लिए एक खास सीरीज 'सक्सेस मंत्रा' लेकर आए हैं, जिसमें आज हम आपको ऐसे ही मेहनत और संघर्ष से भरी कहानी बताएंगे. ये कहानी है महाराष्ट्र के ठाणे जिले की अर्पिता थुबे की, जिन्होंने कई असफलताओं के बावजूद हार नहीं मानी और आखिरकार IAS अधिकारी बनकर अपना सपना पूरा किया.
जानिए कौन हैं अर्पिता थुबे?
अर्पिता थुबे महाराष्ट्र के ठाणे जिले से ताल्लुक रखती हैं. शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार रहीं अर्पिता ने सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में देश सेवा करने का सपना जागा और उन्होंने ठान लिया कि वह IAS अधिकारी बनकर देश के लिए काम करेंगी. इसके लिए उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
दूसरे अटेम्प्ट में बनी आईपीएस
अर्पिता ने पहली बार UPSC परीक्षा साल 2019 में दी, लेकिन वह प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में सफल नहीं हो सकीं. यह उनके लिए बड़ा झटका था, लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय अपनी गलतियों से सीख ली और फिर से तैयारी शुरू की. साल 2020 में अर्पिता ने दोबारा परीक्षा दी और इस बार उन्हें ऑल इंडिया रैंक 383 मिली. इस सफलता के दम पर अर्पिता को इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के लिए चुना गया. हालांकि, उनका सपना IAS अधिकारी बनने का था, इसलिए उन्होंने एक बार फिर से प्रयास करने का फैसला किया. साल 2021 में अर्पिता ने फिर से UPSC परीक्षा दी, लेकिन इस बार भी उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. हालांकि, इस बार भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी तैयारी को और मजबूत किया.
चौथे अटेम्प्ट में आखिरकार पूरा हुआ IAS बनने का सपना
साल 2022 अर्पिता के जीवन का सबसे बड़ा साल साबित हुआ. इस बार अर्पिता ने अपनी IPS की नौकरी से ब्रेक लिया और पूरी तरह UPSC परीक्षा की तैयारी में जुट गईं. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 214 हासिल कर आखिरकार IAS अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI