हरियाणा पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. एलिजिबल पुरुष और महिला उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर SI के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 जून  2021 से शुरू होगा और 2 जुलाई 2021 को समाप्त होगा.


बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए ऑर्गेनाइजेशन में 465 पुरुष और महिला सब इंस्पेक्टर के रिक्त स्थानों को भरा जाएगा.


महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन शुरू होने की तारीख- 19 जून 2021


आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 2 जुलाई 2021


आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 6 जुलाई 2021


वैकेंसी डिटेल्स


पद का नाम            पोस्ट संख्या


सब इंस्पेक्टर( पुरुष)      400 पद


सब इंस्पेक्टर( महिला)     65 पद


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष होना चाहिए. इसके साथ ही मैट्रिक या हायर एजुकेशन में हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में होनी चाहिए.


आयु सीमा- एसआई के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जून 2021 के अनुसार की जाएगी. वहीं आरक्षित कैटेगिरी के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है.


आवेदन शुल्क


जनरल पुरुष कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सामान्य महिला उम्मीदवारों को 75 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. हरियाणा राज्य के एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को पुरुष होने पर 35 रुपये और महिला होने पर 18 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं हरियाणा के भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. एप्लिकेशन फीस साइट पर उपलब्ध स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक की किसी भी शाखा में नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा की जानी चाहिए.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI