कोरोना महामारी काल में ओवरऑल जॉब पोस्टिंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. क्वेस कंपनी मॉन्स्टर डॉट कॉम की जॉब एनालिसिस रिपोर्ट, मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट इंडेक्स के अनुसार मई 2020 की तुलना में मई 2021 में ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है. पिछले महीने कुल 56 प्रतिशत उद्योगों ने ऑनलाइन हायरिंग की डिमांड को पार कर लिया.


मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट इंडेक्स से पता चला है कि मई 2021 में 16 या इससे ज्यादा वर्षों के अनुभव वाले टॉप मैनेजमेंट लेवल के प्रोफेशनल्स की भर्ती में 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से अप्रैल 2021 में नौकरी की पोस्टिंग में गिरावट आई थी लेकिन मई 2021 में फिर जॉब पोस्टिंग में वृद्धि दर्ज  की गई


IT हायरिंग में हुआ इजाफा
मई 2021 में IT (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) हायरिंग में बेंगलुरु में 67 प्रतिशत और हैदराबाद में 49 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. ऐसी कई दूसरी इंडस्ट्री भी हैं जिन्होंने प्रमुख शहरों में बैंकिंग/वित्तीय सेवाओं की भर्ती में साल-दर-साल (मई 2020 बनाम मई 2021) वृद्धि दिखाई है. वहीं सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और दूरसंचार ने सभी प्रमुख शहरों जैसे बेंगलुरु में 79 प्रतिशत, हैदराबाद में 62 प्रतिशत और चेन्नई में 50 प्रतिशत की वृद्धि के संकेत दिये हैं.
 
इन उद्योगो में हुई महीने दर महीने वृद्धि
45 प्रतिशत उद्योगों ने नौकरी पोस्टिंग में महीने-दर-महीने (मई 2021 VS अप्रैल 2021) पॉजिटिव वृद्धि का संकेत दिया है. वहीं रिटेल में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. घरेलू उपकरणों (13 प्रतिशत) और दूरसंचार/आईएसपी में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो नौकरी पोस्टिंग में सबसे अधिक वृद्धि दर्शाती है. अन्य उद्योग जो पिछले महीने की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनमें ऑफिस इक्यूपमेंट्स / ऑटोमेशन, हेल्थ केयर, बायो टेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं.


इन उद्योगों में नौकरी पोस्टिंग में आई गिरावट
जिन इंडस्ट्री में नौकरी पोस्टिंग में गिरावट देखी गई, उनमें ट्रैवल और टूरिज्म में 13 प्रतिशत की गिरावट, आयात / निर्यात में 11 प्रतिशत और प्रिंटिंग / पैकेजिंग में 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
 
कंपनियां और कर्मचारी बेहतर तरीके से चुनौतियों का कर रहे सामना
इंडस्ट्री में भर्ती में 56 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दिखाती है कि अब कंपनियां और कर्मचारी पिछले वर्ष की तुलना में महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं. आईटी जैसे उद्योग, 29 प्रतिशत के साथ, लॉजिस्टिक, कूरियर / फ्रेट / परिवहन 25 प्रतिशत के साथ, और दूरसंचार / आईएसपी 23 प्रतिशत के साथ, नौकरी पोस्टिंग में हाईएस्ट वृद्धि दर को दर्शाता है.


ये भी पढ़ें


भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई-अगस्त में लिया है Visa अप्वाइंटमेंट, अमेरिकी दूतावास ने दी जानकारी


जामिया मिलिया के छात्रों ने LIFF में 'ढाई पहर' फिल्म के लिये जीता आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट पुरस्कार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI