पुलिस विभाग, बैंक और यूनिवर्सिटी और स्कूलों में नौकरी करने का सुनहरा मौका है.  दरअसल इन विभागों में बंपर वैकेंसी निकली हुई है. इनके नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि संबंधित विभाग में आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ लें. आइए अब आपको बताते हैं कि कहां-कहां और किन-किन विभागों में नौकरियां निकली हुई हैं.


को-ऑपरेटिव बैंक रिक्रूटमेंट- 2021


हिमाचल प्रदेश के को-ऑपरेटिव बैंक में कई पदों पर वैकेंसी निकली हुई है. इन पदों के लिए HPSCB की ऑफिशियल वेबसाइट hpscb.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 149 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदो पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 जुलाई 2021 है.


हरियाणा पुलिस SI रिक्रूटमेंट 2021


हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 465 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 19 जून 2021 से जारी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 जुलाई 2021 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


जयपुर आर्मी पब्लिक स्कूल रिक्रूटमेंट 2021


जयपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए APS की ऑफिशियल वेबसाइट apsjaipur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. बता दे कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 58 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन की लास्ट डेट 28 जून 2021 है.


गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2021


गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए उम्मीदवार GETCO की ऑफिशियल वेबसाइट getcogujarat.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


UP University Exam 2021: विश्वविद्यालयों में 15 अगस्त तक होंगी परीक्षाएं, डेढ़ घंटे का होगा पेपर


CBSE Board Exam 2021: छात्रों के सवालों का आज सोशल मीडिया पर जवाब देंगे शिक्षा मंत्री निशंक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI