सरकारी नौकरी करना चाह रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल इन दिनों कई सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली हुई है. भारतीय रेल से लेकर यूपीपीएससी और इंडिया पोस्ट ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. चलिए यहां जानते हैं कि किस विभाग में किन पदों पर वैकेंसी निकली हैं और क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है.


नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 1664 अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी


नार्थ सेंट्रल रेलवे में आईटीआई पास कर चुके युवाओं के लिए अप्रेंटिस का सुनहरा मौका है. रेलवे ने 1664 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. अप्रेंटिस के इन पदों पर आईटीआई पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के मुताबिक आवेदन की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे मेरिट लिस्ट जारी कर देगा.


UPPSC ने 281 AE और अन्य पदों के लिए मांगे आवेदन


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) प्रयागराज 281 असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती के लिए राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 (SES परीक्षा 2021) आयोजित कर रहा है. राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के तहत इस परीक्षा के माध्यम से लगभग 281 रिक्त पदों को भरा जाना है. संबंधित ट्रेड में बीई / बी.टेक इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 13 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इंडिया पोस्ट ने पश्चिम बंगाल सर्कल में 2357 GDS  की वैकेंसी निकाली है


इंडिया पोस्ट ने पश्चिम बंगाल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के खाली पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया जारी है. हालांकि उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन की इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 19 अगस्त यानी कल है. जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन  आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर दें.


बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए भारतीय डाक के पश्चिम बंगाल सर्कल 3 में GDS के 2357 पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM),  असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक सहित कई पद शामिल हैं.


UKPSC ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती


उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने एफआरओ के 40 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. फिलहाल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को 31 अगस्त तक एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कमीशन भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर देगा.कमीशन एफआरओ के इन पदों पर परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन करेगा. 


ये भी पढ़ें


UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


Allahabad HC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने RO, ARO के सैकड़ों पदों पर निकाली भर्तियां, यहां देखें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI