Government Jobs 2024: बिहार से लेकर राजस्थान और दिल्ली तक बहुत सी जगहों पर सरकारी नौकरियां निकली हैं. हर किसी के लिए अप्लाई करने के तरीके से लेकर योग्यता तक सब अलग है. इनका डिटेल जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. संक्षिप्त में जानकारी आप यहां पा सकते हैं. चेक करिए डिटेल और देखिए कि आप किसके लिए आवेदन के योग्य हैं.


बिहार सीएचओ भर्ती 2024


स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2024 है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – shs.bihar.gov.in. अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग की डिग्री ली हो साथ ही सीसीएच भी पूरा किया हो, एज लिमिट 21 से 42 साल है. शुल्क 500 रुपये है और सैलरी 40 हजार तक है.


डीएसएसएसबी रिक्रूटमेंट 2024


दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने कुछ समय पहले 414 विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली थी. इनके लिए आवेदन चल रहा है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से ड्राइवर, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, ऑक्जिलेरी नर्स मिडवाइफ, ड्राफ्ट्समैन, स्टोकीपर जैसे तमाम पद पर भर्ती होगी. डिटेल जानने और फॉर्म भरने के लिए dsssb.delhi.gov.in पर जाएं. योग्या पद के मुताबिक है सेलेक्शन परीक्षा से होगा.


आरपीएससी प्रोसिक्यूशन ऑफिसर भर्ती 2024


राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 12 अप्रैल 2024 है. कुल 181 पद भरे जाएंगे, आवेदन करने के लिए rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. लॉ में बैचलर किए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 600 रुपये है.


ओएसएसएससी भर्ती 2024


ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने टीचर के 2629 पदों पर भर्ती निकाली है. ये वैकेंसी आर्ट्स, साइंस, संस्कृत, तेलगू, ट्राइबल लैंग्वेज, फिजिकल एजुकेशन जैसे तमाम विषयों के लिए हैं. आवेदन के लिए ओएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट – osssc.gov.in पर जाएं. चयन परीक्षा से होगा और योग्यता पद के हिसाब से है. एज लिमिट 21 से 38 साल है. संबंधित विषय में मास्टर्स किए और बीएड की डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.


एएआई रिक्रूटमेंट 2024


एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 490 जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन चल रहे हैं और लास्ट डेट 1 मई 2024 है. आवेदन करने के लिए aai.aero पर जाएं. एज लिमिट 27 साल है और सेलेक्शन गेट स्कोर के माध्यम से होगा. शुल्क 1000 रुपये है और सैलरी 40 हजार से 1 लाख 40 हजार तक है. 


यह भी पढ़ें: CBSE में नौकरी करनी है तो तुरंत कर दें अप्लाई, फिर नहीं मिलेगा मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI