UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी तकनीकी शिक्षा शिक्षण सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने इस एग्जाम (UP Technical Education Teaching Service Exam 2021) के माध्यम से कुल 1370 रिक्तियों को भरने लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यूपीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार, यूपी टेक्निकल एजुकेशन टीचिंग सर्विस एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी भर्ती 2021 के लिए 12 अक्टूबर 2021 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 15 सितंबर 2021
बैंक में ऑनलाइन परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2021


रिक्ति विवरण:
प्रिंसिपल- 13 पद
विभिन्न विषय के लेक्चरर - 1254 पद
वर्कशॉप सुप्रिनटेन्डेंट - 16 पद
लाइब्रेरियन - 87 पद


आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं :
प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 35 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है, जिसकी जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

मिलेगी शानदार सैलरी :
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रिंसिपल के पदों पर चयनित होने उम्मीदवारों को लेवल - 13A1 के अनुसार 1,31,400 रुपये की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा अन्य पदों पर लेवल 9A की श्रेणी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 56,100 रुपये और लेवल 10 की श्रेणी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 57,700 रुपये की सैलरी मिलेगी.


MHADA Recruitment 2021: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, डिप्टी इंजीनियर समेत 535 पदों पर निकली वैकेंसी, 18 साल के उम्र वाले भी कर सकते हैं अप्लाई


AFCAT 2 2021 Result Air Force Common Admission: AFCAT के सेकंड साइकल का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI