FCI Recruitment 2022: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके मुताबिक एफसीआई मैनेजर सहित कई पद पर भर्ती करेगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो कि 26 सितंबर 2022 तक चलेगी.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के जरिए मैनेजर जनरल के 19 पद, मैनेजर अकाउंट के 35 पद, मैनेजर टेक्निकल के 28 पद, मैनेजर हिंदी के 3 पद, मैनेजर सिविल इंजीनियरिंग के 6 पद को भरा जाएगा.

आवश्यक शैक्षिक योग्यताइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है.

आयु सीमाइस भर्ती अभियान के तहत मैनेजर हिंदी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. वहीं, बाकी पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष रखी गई है. जबकि सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

सैलरीइन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के समय 40 हजार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.

ऐसे होगा चयनअधिसूचना के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और ट्रेनिंग के जरिए किया जाएगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों 800 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

कैसे करें अप्लाईइस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट fci.gov.in पर जाकर 26 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर दें. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

​ITBP Recruitment 2022: देश सेवा का जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, ITBP में निकली इस पद पर भर्ती

​​Government Jobs: SSC ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी, 1 लाख मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI