MPPSC Vacancy 2022: नौकरी की तलाश कर रहे पढ़े लिखे युवाओं के लिए शानदार खबर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार राज्य में बीमा चिकित्सा अधिकारी (आईएमओ) और सहायक सर्जन के पद को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एमपीपीएससी की ये आवेदन प्रक्रिया 11 सितम्बर तक चलेगी. जबकि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र में 30 अगस्त 2022 से 24 सितंबर 2022 तक बदलाव कर सकेंगे.
ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा बीमा चिकित्सा अधिकारी (IMO) और सहायक सर्जन के 74 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक शैक्षिक योग्यताआवेदक को एमबीबीएस होना चाहिए. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमाअधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है.
इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म जमा करें
- अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें
- अंत में उम्मीदवार भविष्य के इस्तेमाल के आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें
Government Jobs: SSC ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी, 1 लाख मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI