ITBP Bharti 2022: देश का जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है. इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) द्वारा के भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार आईटीबीपी में कांस्टेबल के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 29 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितम्बर तय की गई है. कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा आईटीबीपी (ITBP) में कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) के 52 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के लिए 33 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 12 पद आरक्षित किए गए हैं.


जरूरी शैक्षिक योग्यता
आईटीबीपी की कांस्टेबल (Constable) पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष साल होनी चाहिए. जबकि सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


ऐसे होगा चयन
कांस्टेबल के पद उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, प्रलेखन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


सैलरी
कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21 हजार 700 रुपये से लेकर 69 हजार 100 रुपये माह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.  


कैसे करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 29 अगस्त से लेकर 27 सितम्बर के बीच आवेदन करना होगा.


​​​IAS Success Story: पढ़ाई में एवरेज रहे हिमांशु ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, जानें सफलता की कहानी


​​Government Jobs: SSC ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी, 1 लाख मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI