Sarkari Naukri: डॉ. बी आर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 13 मई 2022 को सुबह 10 बजे इंटरव्यू के लिए डॉ. बी आर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIMS), साहिबजादा अजित सिंग नगर (मोहाली), पंजाब पहुंचना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स सीनियर रेजिडेंट कुल वैकेंसी : 15फॉर्माकोलॉजीः 02 पदमाइक्रोबायोलॉजीः 01 पदफॉरेंसिक मेडिसिनः 02 पदकम्यूनिटी मेडिसिनः 01 पदरेडियो-डायग्नोसिसः 02 पदइमरजेंसी मेडिसिनः 01 पदएनाटॉमीः 03 पदसाइकोलॉजीः 03 पद शैक्षणिक योग्यतामान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित मेडिकल विभाग में एमएस या एमडी या डीएनबी डिग्री हो. आरक्षण के सारे नियमों राज्य सरकार के आधार पर लागू होंगे. मेडिकल एनाटॉमी एंड मेडिकल साइकोलॉजी में एमएससी डिग्री होने पर उम्मीदवार एनाटॉमी या साइकोलॉजी ट्यूटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनाटॉमी या साइकोलॉजी में एमडी करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी.
चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें डिग्री के आधार पर प्वाइंट दिया जएगा. एनआरएचएम के तहत पीसीएमएस डॉक्टर या आरएमओ या एमओएस या फ्रेश कैंडिडेट वॉक-इन- इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. फ्रेश कैंडिडेट को पे मैट्रिक्स 7 सेंट्रल पे कमीशन के आधार पर सैलरी मिलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI