OSSSC Nursing Officer Recruitment 2022: नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 मई 2022 से शुरू होगी और आवेदन की प्रक्रिया 7 जून 2022 तक चलेगी. आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नर्सिंग ऑफिसर के कुल 4070 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार निर्धारित तिथि से अपनी योग्यता के आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथि 
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 14 मई 2022
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 7 जून 2022
आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि – 12 जून 2022


शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही आवेदक का पंजीकरण राज्य नर्सिंग काउंसिल में भी होना चाहिए. 


आयु सीमा
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमी में 5 वर्ष की छूट दी गई है.


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का  चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 100 नंबरों की होगी और समय दो घंटे का होगा.


​UPSC Admit Card 2022: यूपीएससी सिविल से​​वा ​परीक्षा के एडमिट कार्ड​ जारी​,​ ऐसे करें डाउनलोड


​GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जो अपने ही घर से निकलकर अपने ही घर से टकरा कर मर जाती है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI